अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस | International Labour Day | International Worker's Day


  • प्रतिवर्ष 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन मजदूरों के संघर्षों को याद किया जाता है।

  • अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे-- अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस,मजदूर दिवस, मई दिवस तथा अंग्रेजी में International Labour Day, International Worker's Day ।

  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत अमेरिका में घटित एक घटना के फलस्वरूप 1 मई 1889 को हुई थी।

  • 1 मई 1886 को अमेरिका के मजदूर संघों ने 8 घंटे से ज्यादा काम ना करने का फैसला किया। अपनी इस माँग को लेकर उन्होंने हड़ताल शुरू कर दी।

  • हड़ताल के दौरान शिकागो के हेयमार्केट में एक बम धमाका हुआ और इसके बाद पुलिस ने मजदूरों पर गोली चला दी।

  • इस घटना में 100 से ज्यादा संख्या में मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए।

  • इस घटना के बाद दुनिया के अन्य देशों में भी ऐसी माँग उठने लगी।

  • इस दौरान 1889 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया और यह फैसला लिया गया कि 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

  • भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत 1 मई 1923 में Labour Farmers Party of India के नेता कॉमरेड सिंगरावेलु चेट्टयार के प्रयास से मद्रास (चेन्नई) में हुई थी।

  • उस समय मजदूरों के द्वारा इस दिन को मद्रास दिवस के रूप में मनाया गया था।

  • 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर भारत सहित दुनिया के लगभग 80 से ज्यादा देशों में राष्ट्रीय अवकाश रहता है।

  • इस दिन विभिन्न श्रम संगठनों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

9 सितंबर का इतिहास | आज का इतिहास: 9 सितंबर | कैप्टन विक्रम बत्रा | 9 September History in Hindi | Captain Vikram Batra Kaun The

  9 सितंबर 1974 को कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म हिमाचल प्रदेश के पालमपुर जिले में हुआ था। कैप्टन विक्रम बत्रा ने कारगिल युद्ध में अद्भुत शौर्...