13 जुलाई 1974 को भारत ने अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला था।
भारत ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।
यह मैच भारत ने अपने इंग्लैंड दौरे के समय हेडिंग्ले लीड्स में खेला था।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया यह एकदिवसीय मैच 55-55 ओवर का था।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 53.5 ओवर में 265 रन बनाए।
इंग्लैंड की टीम ने 51.1 ओवर में 266 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।
90 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच को "मैन ऑफ द मैच" का खिताब मिला।
भारत की तरफ से बृजेश पटेल ने सर्वाधिक 82 रन बनाए थे।
इस मैच में भारत के कप्तान अजीत वाडेकर थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें