25 जुलाई 1978 को विश्व के पहले टेस्ट-ट्यूब बेबी यानी परखनली शिशु का जन्म ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में हुआ।
दुनिया की इस पहली IVF शिशु का नाम लुइस ब्राउन रखा गया।
लुइस ब्राउन नाम की बच्ची आधी रात के बाद सरकारी अस्पताल में पैदा हुई।
शिशु का वजन करीब ढाई किलो था और वह ऑपरेशन के जरिए पैदा हुई।
नवंबर 1977 में लुइस की मां के गर्भ में डॉक्टरों ने उनके पति और उनका भ्रूण रखा था। इसे आईवीएफ(IVF) यानी इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन इलाज कहते हैं।
इसके बाद ब्रिटेन में करीब 5000 युगलों ने संतान प्राप्ति के लिए इस नए इलाज के लिए पंजीकरण करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें