★
27 जुलाई 1939 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 'क्राउन प्रतिनिधि पुलिस' के रूप में गठन किया गया था।
दिसंबर 1949 में क्राउन प्रतिनिधि पुलिस को संसद के एक अधिनियम के द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के रूप में गठित किया गया।
इस बल का मुख्य उद्देश्य है कि वह संविधान को सर्वोपरि बनाए रखते हुए लोक व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा को कायम रखने में सरकार को समर्थ बनाए।
वर्ष 1965 में गुजरात के कच्छ के रण में सरदार पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना ने अचानक हमला कर दिया था जहाँ सीआरपीएफ की महज दो कंपनियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पूरे हमले को नाकाम कर दिया था।
इस युद्ध में सीआरपीएफ के वीर जवानों की गाथा को श्रद्धांजलि के रूप में 9 अप्रैल को हर साल "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल वीरता दिवस" के रूप में मनाया जाता है।
★
27 जुलाई 2015 को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हुआ। वे भारत के 11वें राष्ट्रपति थे।
वे जाने-माने वैज्ञानिक और इंजीनियर के रूप में प्रसिद्ध थे।
डॉ कलाम का जन्म 1931 में रामेश्वरम में हुआ था। उनका राजनीति में आगमन विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के कारण हुआ।
भारत की अग्नि मिसाइल को उड़ान देने वाले कलाम विज्ञान के क्षेत्र से सीधे राजनीति के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए।
भारत में मिसाइल के निर्माण में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए कलाम को "मिसाइल मैन" के नाम से जाना जाता है।
डॉक्टर कलाम को भारत सरकार द्वारा 1981 में पद्म भूषण और 1990 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन और जाकिर हुसैन के बाद वे पहले एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्हें 'भारत रत्न' राष्ट्रपति बनने से पूर्व ही प्राप्त हो गया था।
1997 में कलाम को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें