★
30 दिसंबर 1935 को शतरंज खिलाड़ी मैनुअल आरों का जन्म हुआ।
उन्होंने 1950 के दशक में विश्व स्तर पर शतरंज में भारत को पहचान दिलाई। वे 9 बार भारत के राष्ट्रीय चैंपियन रहे।
मैनुअल आरों अंतरराष्ट्रीय मास्टर खिताब से सम्मानित होने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं।
वे 1961 में भारत के पहले इंटरनेशनल मास्टर बने।
मैनुअल आरों की कप्तानी में भारत ने कई ओलंपियाड में भाग लिया।
उन्हें 1962 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
★
30 दिसंबर 1986 को ब्रिटिश सरकार ने कोयला खदानों से 200 से ज्यादा कनारी पक्षियों को हटाने का फैसला लिया।
इन पीले पंखों वाले पक्षियों को कोयला खदानों में जहरीली गैसों को पहचानने के लिए तैनात किया गया था।
इस फैसले से पहले ब्रिटेन की हर कोयला खदान में दो कनारी पक्षी तैनात थे।
इन पक्षियों के हाव-भाव से कोयला खदान में गैस की मौजूदगी के खतरे का अंदाजा लगाया जाता था।
कोयला खदानों में आग लगने या किसी धमाके की वजह से बिना रंग और महक की गैसें भर जाती हैं। इन गैसों को मनुष्य नहीं पहचान पाते।
इन कनारी पक्षियों की जगह बिजली से चलने वाले डिटेक्टर लगाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें