30 जुलाई 1882 को सत्येंद्र नाथ बोस का जन्म पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में हुआ।
सत्येंद्रनाथ एक क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी थे। वे उग्र विचारों के क्रांतिकारी थे।
वे अरविंद घोष के प्रभाव से क्रांतिकारी आंदोलन के संपर्क में आए।
उन्होंने युवकों को अपने दल में शामिल करने के लिए "छात्र भंडार" नाम की एक संस्था बनाई।
"छात्र भंडार" का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी का प्रचार करना था, लेकिन इस संस्था ने युवाओं को क्रांतिकारी दल से जोड़ने का कार्य किया।
किंग्सफोर्ड की हत्या कराने के लिए सत्येंद्रनाथ ने ही खुदीराम बोस को खोजा था।
किंग्सफोर्ड पर हमले की घटना के बाद अवैध तरीके से हथियार रखने के आरोप में सत्येंद्र नाथ को 2 महीने की सजा हुई और उन्हें अलीपुर जेल भेज दिया गया।
उन्होंने जेल के अंदर एक मुखबिर की हत्या कर की जिसके तहत बोस पर हत्या का मुकदमा चला और उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई।
21 नवंबर 1908 को सत्येंद्र नाथ बोस को फांसी की सजा दी गई और वे देश के लिए शहीद हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें