7 जुलाई 1999 को कैप्टन विक्रम बत्रा शहीद हुए। उन्होंने कारगिल युद्ध में अदम्य वीरता और साहस का परिचय दिया था।
विक्रम बत्रा उन 21 भारतीय सैनिकों में से एक हैं जिन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।
उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के पालमपुर जिले में हुआ था।
कारगिल युद्ध के दौरान बत्रा और उनके साथी सैनिकों ने तोलोलिंग और हम्प पर कब्जा कर किया था।
इस जीत के बाद उनकी टीम का अगला निशाना 'पॉइन्ट 5140' था।
कैप्टन विक्रम बत्रा के नेतृत्व में भारतीय जवानों ने 19 जून को इस पॉइंट को भी जीत लिया। यहीं से कैप्टन विक्रम बत्रा ने रेडियो पर कमांडिंग आफिसर कर्नल वाई के जोशी को संदेश दिया था "यह दिल मांगे मोर" मतलब हमने प्वाइंट 5140 को जीत लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें