14 अगस्त 1947 को भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान के रूप में एक नया देश बना।
जून 1947 में तत्कालीन वायसराय माउंटबेटन ने भारत के दो हिस्से करके भारत और पाकिस्तान दो देश बनाने की घोषणा की थी।
इस बंटवारे ने लाखों लोगों को अपने ही देश में शरणार्थी बनने पर मजबूर कर दिया।
इतिहास में किसी राजनीतिक कारण से होने वाला यह सबसे बड़ा विस्थापन था।
बंटवारे के दौरान हुए दंगों में लाखों लोग मारे गए।
15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ लेकिन इस आजादी के साथ ही भारत का बंटवारा भी हुआ।
भारत की आजादी से एक दिन पहले पाकिस्तान के रूप में एक नया देश बना।
फरवरी 1947 में ब्रिटिश सरकार ने भारत को आजाद करने की घोषणा की और इसकी जिम्मेदारी लॉर्ड माउंटबेटन को सौंपी गई।
माउंटबेटन एक योजना लेकर आए जिसमें उन्होंने यह प्रस्ताव दिया कि प्रांतों को स्वतंत्र उत्तराधिकारी राज्य घोषित किया जाए और उन्हें संविधान सभा में शामिल होने या ना होने की आज़ादी प्रदान की जाए।
इस योजना को "डिकी बर्ड प्लान" कहा गया।
जुलाई 1947 में ब्रिटिश पार्लियामेंट ने इस योजना को पारित कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें