★
5 सितंबर 1962 को भारत में पहली बार “शिक्षक दिवस” मनाया गया था।
इसी वर्ष यानी 1962 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला।
उनके सम्मान में उनके छात्रों ने उनके जन्मदिन को “राधाकृष्णन दिवस” के रूप में मनाने की पहल की लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
उन्होंने अपने जन्मदिन को “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाये जाने का प्रस्ताव रखा।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को मद्रास प्रेसिडेंसी यानी आज के आंध्र प्रदेश में हुआ था।
5 सितंबर को शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के सम्मान में अनेक प्रकार के आयोजन किये जाते हैं।
उन्होंने 1952 में भारत के उपराष्ट्रपति का पद भी संभाला।
वर्ष 1954 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया।
★
5 सितंबर 1959 को ब्रिटेन में पब्लिक कॉल बॉक्स से पहली बार ट्रंक कॉल डायलिंग प्रणाली की शुरुआत हुई।
ब्रिस्टल में डिप्टी लॉर्ड मेयर ने नम्बर डायल करके लंदन के लॉर्ड मेयर को फोन किया था।
ये प्रणाली STD (सब्सक्राइबर ट्रंक डायलिंग) तकनीक पर आधारित थी जिसमें फोन करने का शुल्क देना पड़ता था।
इससे पहले दिसंबर 1958 में ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने ब्रिस्टल से एडिनबर्ग फोन करके इसे लॉन्च किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें